अजमेर.गुजरात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल शनिवार को अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई और चादर पेश की. अजमेर दौरे पर आए हार्दिक पटेल ने केंद्र सरकार को निशाने पर भी लिया.
अजमेर पहुंचे हार्दिक पटेल केंद्र सरकार को घेरते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि आज का नौजवान प्यार और समानता के लिए लड़ता है और उन्हें जात-पांत को छोड़कर इंसानियत की राह पर चलना चाहिए. पटेल ने कहा कि देश में मौजूदा सरकार ने पिछले 6 साल में हिंदू-मुसलमानों के नाम पर राजनीति की है. साथ ही कहा कि सरकार का काम होता है लोगों के हितों में बात करके उन्हें अधिकार देना. हार्दिक ने कहा कि हिंदू-मुसलमान की राजनीति देश के लिए खतरा है. जहां कट्टरता होती है, वहां विकास नहीं होता और जहां प्यार बढ़ता है वह देश विकसित होता है.
पढ़ें:अजमेरः AAP कार्यकर्ताओं का अस्पताल में धरना समाप्त, अब जिला प्रशासन को घेरने की तैयारी
उन्होंने कहा कि तीन साल से वे हर साल सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह आ रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालुओं की दुआएं कबूल होती हैं. उन्होंने कहा कि नौजवानों और किसानों की समृद्धि के लिए दरगाह में मत्था टेका है और उनकी दुआएं जरूर कबूल होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ लोगों के लिए अच्छे दिन जल्द आएंगे.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है. सरकार जब चाहे धारा 144 और कर्फ्यू लगा देती है. दरगाह में हार्दिक पटेल के साथ राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली, स्थानीय पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आरिफ हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.