राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की मार: सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाला मनन मास्क बेचने को मजबूर - lockdown

लॉकडाउन में सभी बड़े आयोजनों पर रोक लग गई. सभी म्यूजिक इवेंट भी बंद हो गए. ऐसे में अजमेर का मनन जो 10 सालों से गिटार बजा रहा है. अब मास्क व सैनिटाइजर बेचने पर मजबूर है. मनन सलमान खान के साथ भी परफॉर्म कर चुका है. बता दें कि पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान के साथ भी वो शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी थी.

मनन मास्क बेचने को मजबूर  सलमान खान  कोरोना वायरस  लॉकडाउन  अजमेर का मनन मास्क बेचने को मजबूर  अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  ajmer news  rajasthan news  corona virus  lockdown  manan selling mask in ajmer
सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाला मनन मास्क बेचने को मजबूर

By

Published : Jun 6, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:22 PM IST

अजमेर.कोरोना वायरस के बाद देशभर में लगे लॉकडाउन ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो परिवार चलाने के लिए अपना शौक छोड़ मास्क व सैनिटाइजर बेचने पर मजबूर हैं. अजमेर का मनन जो लॉकडाउन से पहले गिटार बजाता था. कई बड़े शोज में परफॉर्म करता था और अपनी गिटार की धुन से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता था.

मनन मास्क बेचने को मजबूर

लेकिन लॉकडाउन के बाद सभी बड़े आयोजनों, इवेंट, म्यूजिक कॉन्सर्ट पर ताला लग गया. जिससे मनन को काम मिलना पूरी तरह से बंद हो गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में मनन ने बताया 1 महीने पहले उसके पिता का देहांत हो गया. जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उस पर आ गई. मनन परिवार में सबसे बड़ा है.

पढ़ें:पूर्व IAS सिंघवी को राहत नहीं, जमानत अर्जी खारिज

जिसके बाद मनन को परिवार का खर्चा व खुद का पेट भरने के लिए मास्क और सैनिटाइजर बेचने पर मजबूर होना पड़ा. मनन पिछले 10 सालों से गिटार बजा रहा है. वह देश के कई बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म भी कर चुका है और वॉइस ऑफ राजस्थान जैसे मंचों पर भी परफॉर्म किया है. मनन सलमान खान के साथ भी परफॉर्मेंस दे चुका है. मनन ने ईटीवी भारत को बताया कि पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान के साथ भी वह शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था जिंदगी यूं करवट लेगी और उन्हें सड़कों पर मास्क व सैनिटाइजर बेचना पड़ेगा.

दोस्तों की मदद से मनन ने अजमेर के वैशाली नगर की सड़कों पर सैनिटाइजर और मास्क बेचने का काम कर रहा है. कोरोना के चलते राजस्थान सरकार ने सभी बड़े आयोजनों पर पाबंदी लगा दी है. जिससे इन इवेंट, आयोजनों में परफॉर्म कर पैसे कमाने वाले कलाकारों की आमदनी पूरी तरह से बंद हो गई है. सरकार ने स्ट्रीट कलाकारों के लिए लॉकडाउन में पैकेज की घोषणा भी की लेकिन उसका असर जमीन पर होता नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details