अजमेर. जीआरपी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डोडा पोस्त के साथ रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि इंस्पेक्टर मदन सिंह ने गत रात्रि मिल गेट हिसार निवासी टेक चंद सैनी को 4 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.
जीआरपी पुलिस ने 4 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से इसके बारे में पूछताछ कर रही है कि वह डोडा पोस्त कहां से लाया और इसे कहां लेकर जा रहा था. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अनुसंधान करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है.
यह भी पढ़ें-झुंझुनू में वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग, पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आईं दबंग गर्ल
जीआरपी थाना प्रभारी बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान में पुलिस को संदिग्ध युवक नजर आया, जिससे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास डोडा पोस्त बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए माल और आरोपी को गिरफ्तार किया है.