राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः जीआरपी पुलिस ने शातिर जेब तराश आसिफ को किया गिरफ्तार, 6 मोबाइल और कीमती सामान बरामद - अजमेर जीआरपी की खबर

अजमेर में रेल यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुराने वाला शातिर जेब तराश आसिफ को जीआरपी थाना पुलिस ने धर-दबोचा. इसके साथ ही पुलिस ने 6 मोबाइल और अन्य कीमती समान भी बरामद किया है.

अजमेर की खबर, Ajmer news, अजमेर का शातिर जेब तराश गिरफ्तार, Ajmer's vicious pocket cut arrested

By

Published : Nov 18, 2019, 7:48 PM IST

अजमेर.रेल यात्रियों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुराने वाले जेब तराश को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी के कब्जे से 6 मोबाइल और अन्य कई कीमती सामान जब्त किया गया.

शातिर जेब तराश गिरफ्तार

जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी मनीष रेलवे, स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था इसी दौरान एक जेब तराश ने उसका मोबाइल चुरा लिया. मनीष रेलवे स्टेशन पर चोर-चोर चिल्लाया जिस पर आरोपी आसिफ को रेलवे स्टेशन पर मौजूद गश्ती दल ने धर दबोचा. बता दें कि शातिर जेब तराश मुंबई निवासी है. जिसके पास से लगभग आधा दर्जन चोरी के मोबाइल और अन्य माल भी जब्त किए गए हैं.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने बाल संगम कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- मोबाइल एक क्रांति लेकिन इसका सदुपयोग जरूरी

आरोपी से जीआरपी पुलिस को और भी वारदातों के खुलने की संभावना है. फिलहाल जीआरपी पुलिस पकड़े गए आसिफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आसिफ काफी समय से ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details