अजमेर. गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जारी हैं. इस मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद हो चुकी है. दोनों के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की भी चेकिंग की जा रही है. जीआरपी और आरपीएफ का ये चेकिंग अभियान 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें:भीलवाड़ा: पुलिस अधीक्षक ने शहर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निकाला गया फ्लैग मार्च
आरपीएफ थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि हर गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है. डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से पूरे रेलवे स्टेशन को चेक किया गया है और ये चेकिंग अभियान लगातार 26 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों के सामानों की चेकिंग के साथ ही स्टेशन पर हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से रेलवे स्टेशन को बारीकी से चेक किया जा रहा है. अधिकारियों के निर्देश के बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.
अजमेर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चेकिंग जारी पढ़ें:जोधपुर: पुलिस के सर्च अभियान के दौरान हथकढ़ और देसी शराब जब्त, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और केंद्रीय बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है. हर साल की तरह पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है. लगातार बाहर बाहर से आने वाले यात्रियों के सामानों के साथ साथ उनको चेक किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस सभी शांतिपूर्वक तरीके से मनाए. इसको ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और आरपीएफ अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है.