अजमेर. दिवाली के त्योहार के मद्देनजर गुरुवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. हाई अलर्ट जारी होते ही जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने रेलवे स्टेशन का सर्च अभियान शुरू किया. अभियान के तहत डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर मशीनों के साथ पूरे स्टेशन की तलाशी ली गई. साथ ही स्टेशन पर आने वाली हर गाड़ी की गहनता से जांच की जा रही है.
अजमेर में जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान पढ़ें:धौलपुर में 2 लाख 76 हजार राशन कार्ड आधार कार्ड से होंगे लिंक...कवायद शुरू
अजमेर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा संदिग्ध नजर आ रहे लोगों पर निगाह रखी जा रही है. साथ ही पूरे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन के एंट्री पर लगे एक्स-रे मशीनों के जरिए यात्रियों के सामानों की गहनता से जांच की जा रही है. एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की रेलवे स्टेशन पर पैनी नजर है. ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लगने पर फौरन जांच की जा रही है.
पढ़ें:जयपुर : त्योहारी सीजन में यात्रियों से गुलजार होने लगे रेलवे स्टेशन, रोजाना 30 हजार यात्री कर रहे सफर
एएसआई भगवान सिंह के मुताबिक कोविड-19 के मद्देनजर यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार कोविड-19 का खतरा बरकरार है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों से एहतियात बरतने के साथ-साथ मास्क लगाने की भी अपील की जा रही है. एएसआई भगवान सिंह ने कहा कि फिलहाल अजमेर जंक्शन पर कम ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद जो भी ट्रेन पहुंच रही है, उन्हें चेक किया जा रहा है. यात्रियों के सामानों की भी चेकिंग की जा रही है, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की घटना को अंजाम ना दे पाए.