राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आजादी गौरव यात्रा के स्वागत से पहले अजमेर में पायलट बनाम गहलोत...बैठक में दिखी गुटबाजी, मंत्री बोले- सभी को दिया है निमंत्रण, जो आए उसका स्वागत - आजादी गौरव यात्रा के स्वागत से पहले अजमेर में पायलट बनाम गहलोत.

अजमेर में आजादी की गौरव यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को अजमेर में समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान गौरव यात्रा के स्वागत को लेकर हो रही चर्चा के बीच सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थकों के बीच खींचतान भी नजर आई. पायलट समर्थकों ने जहां कार्यक्रम में सचिन पायलट को बुलाने का प्रस्ताव रखा, वहीं गहलोत समर्थकों ने प्रस्ताव रखते हुए पलटवार किया.

Mahendrajeet Singh Malviya in Ajmer
महेंद्रजीत सिंह मालवीय

By

Published : Apr 29, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 5:08 PM IST

अजमेर. जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेसियों की बैठक में आजादी की गौरव यात्रा के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान पायलट समर्थक कांग्रेसियों ने अजमेर में आजादी की गौरव यात्रा के दौरान सचिन पायलट को बुलाए जाने का प्रस्ताव रखा तो गहलोत समर्थकों ने सीएम अशोक गहलोत को बुलाने का प्रस्ताव रखा. आखिरकार मालवीया को कहना पड़ा (Mahendrajeet Singh Malviya in Ajmer) कि निमंत्रण सभी नेताओं को दिया है, जो भी आएगा उसका स्वागत है.

अजमेर में गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच हुई खींचतान का नजरा आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में भी नजर आया. शहर कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने आजादी की गौरव यात्रा के अजमेर शहर में प्रवेश पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बुलाने का प्रस्ताव रखा. भारती ने पायलट को बुलाने के लिए बैठक में वोट करवाने की बात तक कह डाली.

क्या कहा महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने....

इस पर किशनगढ़ से पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने सीएम अशोक गहलोत को बुलाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने भारती के वोटिंग करवाने की बात का विरोध किया और कहा कि वोटिंग करवानी है तो बीजेपी के खिलाफ करवाई होती, अजमेर से यूं हारना नहीं पड़ता. यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा भी आ सकते हैं. यात्रा के दौरान कोई भी नेता आए उसका स्वागत सत्कार होना चाहिए. बैठक में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और डॉ राजकुमार जयपाल ने यात्रा को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. नसीराबाद से पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने बैठक में कांग्रेस के शासन में कार्यकर्त्ताओं के काम नहीं होने का मुद्दा उठाया.

गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्त्ता कांग्रेस के कार्यक्रमों से तब जुड़ेगा जब उनके काम होंगे. उन्होंने मंत्री मालवीया से कहा कि अफसर और नेता कार्यकर्त्ताओं की नहीं सुनते. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत तक कार्यकर्त्ता की पीड़ा को पहुंचाएं. पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों के मांग को अनसुना करने का मुद्दा उठाया. हालांकि, बैठक में कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन और देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने यात्रा के जिले में ठहराव, स्वागत, रहने और खाने पीने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

बातचीत में प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि 2 मई को आजादी की गौरव यात्रा (Azadi Gaurav Yatra of Congress) अजमेर जिले में प्रवेश करेगी. अजमेर जिले में यात्रा का शानदार स्वागत करने एवं यात्रा में शामिल लोगों के रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है.

पढ़ें :राजस्थान पहुंची कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा, सीएम गहलोत ने बीजेपी पर किया हमला

मालवीय ने कहा कि यात्रा का अजमेर जिले में सबसे भव्य स्वागत होगा. उन्होंने कहा कि आजादी का 75वां वर्ष है, कांग्रेस इस अवसर पर संदेश देना चाहती है कि देश में आजादी रास्ते चलते नहीं मिली है. आजादी के लिए देश के दीवानों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं. महात्मा गांधी भी देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शहीद हुए हैं. देश की आजादी की उन यादों को ताजा कर सकें और देश में संदेश दे सकें कि कांग्रेस आज भी ताकतवर है. कांग्रेस देश की एकता और अखंडता के लिए एक है. कांग्रेस देश को किसी भी तरह से कमजोर नहीं होने देगी.

गहलोत के नेतृत्व में फिर आएगा राजः मंत्री मालवीया ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल नहीं है. सीएम अशोक गहलोत ने जिस तरह से बजट रखा है, बजट की देशभर में सराहना हो रही है. बजट में किसान, मजदूर, बेरोजगार, कर्मचारी सभी में खुशी की लहर है. राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और फिर से राज कांग्रेस का लेकर आएंगे.

पढ़ें :Exclusive : CM गहलोत हैं जादूगर..इसलिए मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद भी कोई असंतोष नहीं, फिर बनाएंगे अगली सरकार- मालवीय

बीजेपी के तुष्टिकरण के आरोपों पर पलटवारः राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण समेत तमाम आरोप कांग्रेस पर लगा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जितना झूठ बोल सकते हैं वह बोल रहे हैं. वह तुष्टिकरण के नाम पर कुछ भी बोल सकते हैं. बीजेपी के इन बातों में कोई दम नहीं है. आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर रखी गई बैठक में जिले से कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायको के अलावा पूर्व नगर निगम मेयर एवं पूर्व जिला प्रमुख मौजूद रहे. लेकिन कांग्रेस से विधायक राकेश पारीक बैठक में उपस्थित नहीं थे.

Last Updated : Apr 29, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details