अजमेर. जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेसियों की बैठक में आजादी की गौरव यात्रा के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर समीक्षा की. बैठक के दौरान पायलट समर्थक कांग्रेसियों ने अजमेर में आजादी की गौरव यात्रा के दौरान सचिन पायलट को बुलाए जाने का प्रस्ताव रखा तो गहलोत समर्थकों ने सीएम अशोक गहलोत को बुलाने का प्रस्ताव रखा. आखिरकार मालवीया को कहना पड़ा (Mahendrajeet Singh Malviya in Ajmer) कि निमंत्रण सभी नेताओं को दिया है, जो भी आएगा उसका स्वागत है.
अजमेर में गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच हुई खींचतान का नजरा आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में भी नजर आया. शहर कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने आजादी की गौरव यात्रा के अजमेर शहर में प्रवेश पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को बुलाने का प्रस्ताव रखा. भारती ने पायलट को बुलाने के लिए बैठक में वोट करवाने की बात तक कह डाली.
इस पर किशनगढ़ से पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने सीएम अशोक गहलोत को बुलाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने भारती के वोटिंग करवाने की बात का विरोध किया और कहा कि वोटिंग करवानी है तो बीजेपी के खिलाफ करवाई होती, अजमेर से यूं हारना नहीं पड़ता. यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा भी आ सकते हैं. यात्रा के दौरान कोई भी नेता आए उसका स्वागत सत्कार होना चाहिए. बैठक में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती और डॉ राजकुमार जयपाल ने यात्रा को सफल बनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. नसीराबाद से पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने बैठक में कांग्रेस के शासन में कार्यकर्त्ताओं के काम नहीं होने का मुद्दा उठाया.
गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्त्ता कांग्रेस के कार्यक्रमों से तब जुड़ेगा जब उनके काम होंगे. उन्होंने मंत्री मालवीया से कहा कि अफसर और नेता कार्यकर्त्ताओं की नहीं सुनते. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत तक कार्यकर्त्ता की पीड़ा को पहुंचाएं. पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों के मांग को अनसुना करने का मुद्दा उठाया. हालांकि, बैठक में कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन और देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने यात्रा के जिले में ठहराव, स्वागत, रहने और खाने पीने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की.
बातचीत में प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि 2 मई को आजादी की गौरव यात्रा (Azadi Gaurav Yatra of Congress) अजमेर जिले में प्रवेश करेगी. अजमेर जिले में यात्रा का शानदार स्वागत करने एवं यात्रा में शामिल लोगों के रहने और खाने-पीने की समुचित व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है.