राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में इन्क्यूबेशन सेंटर और आर्ट गैलरी के जमीन तैयार, स्टार्टअप होंगे लाभांवित - अजमेर मे आर्ट गैलरी का निर्माण

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर और आर्ट गैलरी की सौगात मिलने जा रही है. इसके तहत सूचना केंद्र में लगभग 4 करोड़ की लागत पर इसके कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं.

Construction of art gallery in Ajmer
इन्क्यूबेशन सेंटर और आर्ट गैलरी के जमीन तैयार

By

Published : Apr 24, 2021, 7:22 PM IST

अजमेर.शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर और कलाकरों के लिए आर्ट गैलरी की सौगात मिलने जा रही है. जहां सूचना केंद्र में लगभग 4 करोड़ की लागत से जी प्लस टू इन्क्यूबेशन सेंटर और आर्ट गैलरी के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में स्टार्टअप और कलाकारों के लिए संजीवनी के समान होगा.

बता दें कि सूचना केंद्र में 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी दीर्घा के लिए दो बड़े हॉल का निर्माण किया जाना है. जहां प्रथम तल पर आर्ट गैलरी के लिए एक हॉल और व्यवसायिक ऑफिस और गेस्ट रूम का प्रावधान रखा गया है. साथ ही द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम और ऑफिस बनाया जाना है. वहीं, नए बनने वाले भवन में दो स्ट्रेचर लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है.

पढ़ें:अजमेर: ओल्ड विश्राम स्थली पर बनाया जा रहा हॉर्टिकल्चर गार्डन, 1100 पेड़ लगाए गए

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ये होंगे लाभांवित...

स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर कहा जाता है. इन्क्यूबेशन सेंटर प्रारंभिक चरण में स्टार्टअप के संजीवनी के समान है. आमतौर पर स्टार्टअप को व्यापारिक और तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास इत्यादि सुविधा मिलेंगी.

आर्ट गैलरी कलाकारों के लिए होगी मददगार साबित...

सूचना केंद्र में आर्ट गैलरी का बनाई जाएगी. आर्ट गैलरी कलाकृतियों को कला प्रेमियों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी. ग्राउंड फ्लोर पर दो बड़े हॉल और प्रथम तल पर एक हॉल और व्यवसायिक ऑफिस के साथ गेस्ट रूम बनाया जाना प्रस्तावित है. साथ ही नए भवन में दो लिफ्ट की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जहां कलाकार अपनी कलाकृतियों को लाने ले जाने में लिफ्ट का उपयोग कर सकेंगे. जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details