अजमेर.शादी के एक दिन पहले पूरे परिवार समेत दूल्हे के गायब होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां युवती की रविवार को शादी होनी थी, लेकिन ठीक एक दिन पहले दूल्हा और उसका परिवार गायब हो गया. युवती के परिजनों ने थाने में लड़के वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
अजमेर में शादी के एक दिन पहले परिवार समेत दूल्हा हुआ गायब... क्रिश्चियन गंज थाने में मामले की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता की शादी गणेश गुवाड़ी निवासी सुरेश से होनी थी. सुरेश और उसका भाई विदेश में नौकरी करते हैं. वह हाल ही विवाह के लिए अजमेर आया था. जहां रविवार को अर्पिता और सुरेश की सेंट स्टीफन चौराहा के निकट समारोह स्थल में शादी होनी थी. लेकिन, इससे पहले ही दूल्हा और उसका परिवार अचानक गायब हो गया. दोनों ही परिवारों ने शादी के लिए खासी तैयारियां की थी. समारोह स्थल भी बुक किया गया था.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि शादी नहीं करने के मामले में युवती और उसके परिजनों ने शिकायत दी है. परिवार सहित दूल्हा भी गायब हुआ है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अर्पिता और उसके परिजन परिवार को विवाह का कार्ड देने दूल्हे के घर पहुंचे. उन्होंने देखा तो घर पर ताला लगा मिला, जिससे पीड़िता के परिजनों का माथा ठनका. वहीं, पूछताछ करने पर भी सुराग नहीं मिला. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अतिक्रमण हटाने की मांग...
केकड़ी. कालेड़ा कृष्ण गोपाल के सैंकड़ो लोगों ने सोमवार को उपखंड़ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने व अवैध खनन को रोकने की मांग की है. ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसीलदार राहुल पारीक को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि ग्राम कालेड़ा कृष्ण गोपाल के चारागाह भूमि में गांव के कुछ लोगों ने अवैध खनन किया है. अवैध खनन के चलते गोचर भूमि नष्ट हो रही, जिससे पशुओं को चराने की समस्या आन खड़ी हुई है. अवैध खनन करने पर ग्रामीण जब इन लोगों को टोकते है तो खनन माफिया उल्टा गांव वालों को धमकाते है. लोगों को ग्राम पंचायत प्रशासन ने पिछले सप्ताह नोटिस देकर पाबंद किया था. ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध अतिक्रमण हटाने व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
चाट पकोड़ी ठेला संचालकों ने चोपाटी के आगे ठेले लगाने की मांग की
नसीराबाद (अजमेर). केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के खिलाफ लाल डिग्गी स्थित चोपाटी पर लगे चाट पकोड़ी के ठेला संचालकों में चोपाटी पर धंधा नहीं होने से कुछ ठेला संचालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित कुछ चाट पकौड़ी के ठेले वालों ने फ्रामजी गार्डन के बाहर सोमवार को दोपहर बाद ठेले लगा दिये. सूचना मिलने पर सफाई अधीक्षक छोटे लाल छावनी परिषद कार्मिको के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर कुछ चाट पकोड़ी ठेला संचालकों का विरोध झेलना पड़ा. एक ठेला संचालक ने सड़क पर चाट फेक कर विरोध जताया. ठेले नही हटाने पर सफाई अधीक्षक छोटे लाल ने दो ठेला संचालक सुरेश व सोनू का चालान बना कर थमा दिया.
चाट पकोड़ी ठेला संचालक सुरेश ने बताया गत दिनों छावनी परिषद की ओर से लाल डिग्गी पर स्थित चौपाटी पर करीब 17 जनों को चाट पकोड़ी के ठेले के लिये जगह किराय पर दी थी. लेकिन, धंधा नहीं हो रहा है. इसे लेकर ठेले वालों ने छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी को चोपाटी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर पत्र भी दिया है. चोपाटी ठेला यूनियन ने बताया कि जब से चौपाटी पर ठेले लगाये हमारे धंधे नही चल रहे, क्योंकि चौपाटी पर पीछे की ओर होने के कारण तथा ग्राहक के बैठने की उत्तम व्यवस्था नहीं होने के कारण हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक ग्राहकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था नही होती, तब तक आने वाले समय मे ग्रीष्म ऋतू को देखते हुए अस्थायी रूप से सुबह 9 से साय करीब 6 बजे तक चौपाटी के आगे की ओर चेन के पीछे ठेले लगाने की अनुमति की मांग की.