केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करना भी पुलिस के बूते के बाहर नजर आ रहा है. यहां सावर थाना इलाके के बाजटा गांव के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की (scuffle with police in ajmer) की और 6 ट्रैक्टर और 2 लोडर छुड़ा ले गए.
अजमेर की सावर पुलिस पर हमले (ajmer savar police attacked) की इस घटना के बाद सावर थाना पुलिस ने 6 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सावर पुलिस को बाजटा के पास खारी नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत मिली थी. पुलिस का जाब्ता खारी नदी में उसी रास्ते से पहुंचा जिस रास्ते से अवैध बजरी खनन और परिवहन होता है. रास्ते में पुलिस का वाहन आ जाने से बजरी माफिया वाहनों को निकाल नहीं सके. लेकिन दुस्साहन दिखाते हुए उन्होंने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिस का वाहन रास्ते से हटाकर अपने वाहन ले भागे.
मौके पर बजरी माफियाओं की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस जाब्ता ज्यादा कुछ नहीं कर पाया. इसके बाद सावर पुलिस थाने से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा लेकिन बजरी माफिया टोंक जिले की सीमा में भाग चुके थे. बताया जा रहा है कि बजरी माफिया टोंक जिले के थे. ये अजमेर टोंक जिले की सीमा का फायदा उठाते हुए अवैध बजरी खनन करते हैं.
नामजद मामला दर्ज
इस घटना के बाद सावर पुलिस ने टोंक जिले के रामथला निवासी दुर्गालाल, हीरालाल, सांवरा, राजवीर, मनोज सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. रिपोर्ट में बताया कि अवैध बजरी माफिया लाठी, सरियों व अन्य हथियारों से लैस होकर आए और पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर जब्त वाहन छुड़ा ले गए.