राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रही है : डॉ रघु शर्मा - Mevadakalan Village Utthan Camp

अजमेर जिले के मेवदाकलां गांव में रविवार को ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा तेज बारिश में भी ग्रामीणों के बीच बैठ कर पेंशन, श्रम एवं अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया.

मेवदाकलांल न्यूज, चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री , मेवदाकलांल ग्राम उत्थान शिविर, Mevadakalan Village Utthan Camp News, Minister of Medicine and Public Relations

By

Published : Aug 18, 2019, 11:41 PM IST

केकड़ी(अजमेर). जिले के मेवदाकलां गांव में रविवार को ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया गया. मेवदाकलां गांव में आयोजित इस शिविर में चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने ग्रामीणों को पेंशन, श्रम और अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया.

मेवदाकलां मे ग्राम उत्थान शिविर का हुआ आयोजन

मेवदाकलां गांव में ग्राम उत्थान शिविर को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश पर इंद्रदेव मेहरबान हैं. पूरे राजस्थान में जमकर वर्षा हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की खुशहाली का जो वादा किया था, वह ईश्वर के आशीर्वाद से पूरा हो रहा है. डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले किसानों की खुशहाली का जो वादा किया था, सरकार बनते ही कर्जमाफी कर उन्हें राहत दी है.

पढ़ें- अतिवृष्टि से हुए नुकसान का अधिकारी तुरंत करें आकलन: डोटासरा

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए तो राजस्थान में सघन वृक्षारोपण का लक्ष्य भी प्राप्त हो सकता है. उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर उनका संरक्षण ही प्रकृति के प्रति हमारा योगदान है. डॉ शर्मा के पिछले कार्यकाल में केकड़ी में हजारों करोड़ के विकास कार्य हुए. ग्रामोत्थान शिविर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है. किसान और गांवों का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डॉ शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले महात्मा गांधी ग्राम उत्थान शिविर राज्य सरकार की विकासोन्मुखी सोच को परिलक्षित करते हैं. चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा में 60 हजार लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओ में लाभान्वित किया. इस बार भी प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने हर गांव में पात्र व्यक्ति को ढूंढ कर योजना में चिन्हित करवाया है.

पढ़ें-प्रदेश में हिनियस केस मॉनिटरिंग यूनिट का होगा गठन: मुख्यमंत्री गहलोत

बता दें कि चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा तेज बारिश में भी ग्रामीणों के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं का समाधान किया. ग्रामीणों को हाथों हाथ पेंशन, श्रम एवं अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया गया. इस मौके पर उपखंड अधिकारी रवि कुमार वर्मा, विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह, सरपंच रामधन जाखड़ और उपसरपंच सीता देवी वैष्णव मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details