अजमेर. जिले में काफी इंतजार के बाद आखिर मेघों ने चुप्पी तोड़ ही दी. शनिवार रात को मेघ जमकर बरसे. बारिश से कई तालाबों और बांधों में पानी की आवक हुई है. बारिश से किसानों की सूख रही फसलों को जीवनदान मिला है. वहीं पेयजल संकट से जूझ रहे जिले के वासियों को बारिश ने राहत पहुंचाई है. बताया जा रहा है कि जिले की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की लगातार आवक बनी हुई है.
अजमेर जिला इस वर्ष सूखे की कगार पर खड़ा था. जिले के सभी बांध और तालाब सूखे पड़े थे. अजमेर में पानी की किल्लत से लोग परेशान थे. वहीं किसानों ने फसल बो कर अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. 27 जुलाई की रात से अभी तक जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश से तालाब बांधों में पानी की आवक बनी हुई है बल्कि कई बांधों में चादर भी चल रही है.