राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पुरी रथ यात्रा की तर्ज पर निकलेगी अंबे माता की शोभायात्रा - goddess durgas procession

बजरंगगढ़ चौराहा स्थित अंबे माता मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर जगन्नाथपुरी यात्रा की तर्ज पर माता रानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. माता रानी नगर विहार कर वापस मंदिर में पधारेगी.

अजमेर की खबर, 35 वां स्थापना दिवस, puri rath yatra, goddess durgas procession

By

Published : Sep 23, 2019, 8:45 AM IST

अजमेर.अंबे माता मंदिर के 35वें स्थापना दिवस पर जगन्नाथपुरी यात्रा की तर्ज पर माता रानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शहर के मुख्य मार्गों से 3 अक्टूबर को 5वें नवरात्रि पर मंदिर से दोपहर 1 बजे शोभायात्रा रवाना होगी.

35वें स्थापना दिवस पर निकाली जाएगी जगन्नाथपुरी यात्रा

यात्रा जगद्गुरु श्री निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीश्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज सलेमाबाद और अन्य साधू-संतों और महंतों के सानिध्य में प्रारंभ होगी. जय अंबे सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि माता की सवारी का विशेष रथ दिल्ली से मंगवाया जाएगा.

पढ़ें:खाद्य सुरक्षा को लेकर पात्र लोगों का रुझान कम, योजना से लोगों को जोड़ने के लिए चलेगा अभियान

इसकी सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के पुष्प कोलकाता से लाए जाएंगे यात्रा में देश के विभिन्न क्षेत्रों में भक्ति में झांकियां शामिल होगी. इसके अलावा भटिंडा के मशहूर फौजी फतेह पाइप बैंड और गंगानगर का ढोल, भीनमाल का ढोल, बाड़मेर का गैर नृत्य समूह भजन कीर्तन में मडिया भी शामिल होगी. शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर माताजी मंदिर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details