अजमेर. जहां सर्द हवाएं बहने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर इस सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. अब ऐसे में लोग सर्दी से बचने का जतन करते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं अजमेर के सभी मंदिरों में भी स्थापित प्रतिमाओं को गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं.
स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक के पीछे स्थित बालाजी मंदिर में स्थित सभी देवी-देवताओं को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की पोशाक पहनाई गई है और यह पूरी सर्दी तक पहनाई जाएगी. मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि सर्दी के मौसम को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी बालाजी मंदिर में स्थित सभी देवी-देवताओं को गर्म कपड़ों की पोशाक पहनाई जाती है. सर्दी में बनाए जाने वाले व्यंजन भी भोग के रूप में चढ़ाए जाते हैं.