अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र कंचन नगर दौराई में निर्माणाधीन मकान के नीचे खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर दीवार सहित लोहे का गेट गिरने से बड़ा हादसा सामने आया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. दोनों बच्चों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
हादसे में 7 साल की बालिका की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे जख्मी हैं. जानकारी के अनुसार कंचन नगर भोपोजी के कुंए के पास उगमा एक मकान के मुख्य द्वार पर बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान मकान की ईटों की चारदीवारी लोहे के दरवाजे समेत गिर गई. दरवाजे के साथ गिरी दीवार का एक बड़ा हिस्सा 7 साल की मनीषा फुलवरिया पर जा गिरा. दीवार के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.