राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: गेट सहित दीवार ढहने से नीचे दबी एक बालिका की मौत, 2 बच्चे घायल

अजमेर में तीन बच्चों के ऊपर दिवार सहित लोहे का गेट गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार जारी है. पढ़ें विस्तृत खबर...

By

Published : Feb 20, 2020, 9:20 AM IST

अजमेर में देर रात हुआ हादसा, Accident occurred late night in Ajmer
अजमेर में देर रात हुआ हादसा

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र कंचन नगर दौराई में निर्माणाधीन मकान के नीचे खेल रहे तीन बच्चों के ऊपर दीवार सहित लोहे का गेट गिरने से बड़ा हादसा सामने आया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. दोनों बच्चों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

अजमेर में देर रात हुआ हादसा

हादसे में 7 साल की बालिका की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे जख्मी हैं. जानकारी के अनुसार कंचन नगर भोपोजी के कुंए के पास उगमा एक मकान के मुख्य द्वार पर बच्चे खेल रहे थे. खेलने के दौरान मकान की ईटों की चारदीवारी लोहे के दरवाजे समेत गिर गई. दरवाजे के साथ गिरी दीवार का एक बड़ा हिस्सा 7 साल की मनीषा फुलवरिया पर जा गिरा. दीवार के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की संख्या बढ़ानी है तो पावर ट्रांसमिशन लाइनें भूमिगत करनी होंगीः सुप्रीम कोर्ट

जबकि वर्षा कंवर और मनीष जख्मी हो गए. दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है. भाजयुमो नेता चंद्रभान गुर्जर ने जानकारी देते बताया कि उगमा उसाईवाल के मकान में ओमप्रकाश नोगिया किराएदार हैं, जबकि ज्ञानजी और राजू फुलवरिया पड़ोस के मकान में ही रहते हैं. जैसे ही लोगों को सूचना मिली की तीन बच्चे खेलते हुए दीवार के नीचे दब गए हैं. वैसे ही लोग पहुंचे और उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक सात वर्षीय मनीषा दम तोड़ चुकी थी. इस सूचना पर गांव में गमगीन माहौल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details