राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fraud Case in Ajmer: नगर निगम कर्मी बनकर युवती ने वृद्ध महिला के साथ की ठगी - fraud with 73 yrs old lady in ajmer

अजमेर शहर में एक शातिर ठग ने एक वृद्ध महिला के साथ ठगी की घटना (Fraud Case in Ajmer) को अंजाम दिया है. महिला ठग नगर निगम कर्मी बनकर पीड़िता के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud in sundar vilas area
शातिर युवती ने वृद्ध महिला के साथ की ठगी

By

Published : May 6, 2022, 1:44 PM IST

अजमेर.शहर में शुक्रवार को एक शातिर ठग ने नगर निगम कर्मी बनकर एक वृद्ध महिला को अपनी ठगी (Fraud Case in Ajmer) का शिकार बनाया. ठग महिला से करीब 3 लाख रुपए के जेवरात लेकर गायब हो गई. ठग ने वृद्ध महिला को नगर निगम से 12 हजार रुपए दिलवाने की योजना का फॉर्म भरने की एवज में ठगी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

73 वर्षीय बुजुर्ग महिला गायत्री सोनी शुक्रवार सुबह सुभाष उद्यान स्थित शिव मंदिर गई थी. जब वह वापस सुंदर विलास क्षेत्र (fraud in sundar vilas area) अपने घर लौट रही थी तो उसे एक नकाबपोश युवती मिली, जिसने वृद्ध महिला को रोककर कहा कि वह नगर निगम की कर्मी है. उसने कहा कि वह उनके घर ही आ रही थी. वृद्धा ने कारण पूछा तो उसने बताया कि नगर निगम वृद्धजनों को 12 हजार रुपए प्रतिमाह दे रही है, जिसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. वृद्ध महिला ने युवती को फॉर्म भरने से मना किया लेकिन युवती ने वृद्ध महिला को अपनी बातों के जाल में फंसा लिया.

ठग युवती वृद्ध महिला को ऑटो रिक्शा में बैठाकर आदर्श नगर ले गई. कुछ देर बाद युवती ऑटो रिक्शा में लौटी और वृद्ध महिला को 2 हजार रुपए देते हुए कहा कि शेष 10 हजार रुपए उसे जेएलएन अस्पताल में जांच के बाद मिलेंगे. इसके बाद ठग वृद्ध महिला को जेएलएन अस्पताल मार्ग ले आई. ठग ने वृद्ध महिला से उसके जेवरों को पर्स में रखने को कहा और विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश पोरवाल के कमरे के बाहर लाकर बैठा दिया. 10 मिनट बाद ठग युवती ने वृद्ध महिला से कहा कि आप का नम्बर आ गया है और यह पर्स मुझे दे दीजिए. महिला ने भरोसा करते हुए जेवरों से भरा पर्स ठग युवती को दे दिया, जिसके बाद ठग युवती पर्स लेकर फरार हो गई.

पढ़ें:सीएम गहलोत के नाम पर विधायक से ठगी की कोशिश, आरोपी आंध्र के सीएम के नाम पर भी कर चुका है 'खेल'

पीड़िता गायत्री सोनी के बेटे जितेंद्र सोनी ने बताया कि पर्स में सोने के चार कंगन, दो कान के टॉप्स ,एक अंगूठी और 15 सौ रुपए थे. पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस जेएलएन अस्पताल और सुलभ कंपलेक्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details