राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुष्कर: सावित्री मंदिर के पास जंगल में मिली युवती की लाश, परिजनों ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका - ETV rajasthan news

राजस्थान के पुष्कर में सावित्री मंदिर पहाड़ी वाले इलाके के जंगल में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

rajasthan crime news , pushkar girl murder
पुष्कर में मिली युवती की लाश

By

Published : Oct 23, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 10:58 PM IST

पुष्कर(अजमेर).अजमेर केपुष्कर खरखेड़ी रोड स्थित सावित्री माता मंदिर की पहाड़ी से सटे जंगल में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुष्कर पुलिस ने मौके पर एफएसअल (FSL) ओर एमओबी (MOB) की टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी है.


पुष्कर थाना के सीओ ग्रामीण सुमित मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस की ओर से विभिन्न तकनीकी और परम्परागत साधनों से युवती की तलाश की जा रही थी. वहीं अब मामले की विभिन्न नजरियों से जांच की जा रही है. एफएसअल और एमओबी से प्राप्त जानकारी और पुलिस की ओर से जुटाए साक्ष्यों के बाद ही मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.

पुष्कर में मिली युवती की लाश

यह भी पढ़ें -पटवारी परीक्षा में भी मुन्नाभाई गिरोह सक्रिय, डूंगरपुर और कोटा में दो को पुलिस ने दबोचा

क्या है पूरा मामला

दरअसल, युवती ईदगाह कॉलोनी वैशाली नगर की रहने वाली है. 21 अक्टूबर को वह सावित्री कॉलेज के लिए अपने घर से निकली थी, लेकिन जब देर हो जाने के बाद भी युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने क्रिश्चयनगंज थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद 22 अक्टूबर को परिजनों की निशानदेही पर युवती को भगा कर ले जाने के आरोपी ग्राम नोरका निवासी सुनील रावत को क्रिश्चयनगंज पुलिस ने अजमेर जेएलएन अस्पताल में चिन्हित कर लिया था. वहीं इसके बाद 23 अक्टूबर को लापता युवती की लाश मिलने से परिवार सदमे में है.

यह भी पढ़ें -सब्जी की कैरेट की आड़ में कर रहे थे डोडा चूरा की तस्करी, नाकाबन्दी में पिकअप छोड़ भागे बदमाश

पुलिस द्वारा जांच में शिथिलता बरतने के कारण घटी घटना

मृतका के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी सुनील ने पांच लोगों के साथ मिलकर युवती से रेप किया फिर हत्या कर है. पुलिस को इसकी सूचना परिवार ने पूर्व में ही दे दी थी. क्रिश्चयनगंज पुलिस पर जांच में शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया है.

परिजनों ने मांग की है कि मृत युवती का मेडिकल बोर्ड ने अजमेर के जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जाए. वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस भी असमंजस में है. एफएसअल और एमओबी की जांच के साथ-साथ संदेहास्पद आरोपी सुनील के बयानों के बाद ही पूरे मामले में हत्या, बलात्कार या सुसाइड की पुष्टि हो पाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details