अजमेर. शहर में सितारों की कमी नहीं है. अजमेर के गिरीश आसवानी ने सीए इंटरमीडिएट एग्जाम में पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है. मीडिया से बात करते हुए गिरीश ने बताया कि उन्होंने सीए का कोर्स चुना था, जिसमें दूसरा चरण सीए इंटरमीडिएट का होता है.
अजमेर के गिरीश आसवानी ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे भारत में हासिल किया पहला स्थान - Rajasthan News
अजमेर के गिरीश आसवानी ने सीए इंटरमीडिएट एग्जाम में पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए लेकिन उसका जमीन से जुड़े रहना ज्यादा जरूरी है.
![अजमेर के गिरीश आसवानी ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में पूरे भारत में हासिल किया पहला स्थान Girish Aswani of Ajmer, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11193708-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा जनवरी में हुई थी और मार्च में उसका रिजल्ट प्रकाशित हुआ. अभी हाल ही में प्रकाशित हुए रिजल्ट में उन्होंने 800 में से 689 अंक हासिल किए. साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया में फर्स्ट रैंकिंग हासिल की है. अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने परिवार और खास तौर पर अपने माता-पिता को दिया, जिनके आशीर्वाद से उन्होंने बुलंदियों को हासिल किया है. अपने संदेश में गिरीश ने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए लेकिन उसका जमीन से जुड़े रहना ज्यादा जरूरी है. जिंदगी में पैसा मायने नहीं रखता, मायने रखता है तो बस खुश रहना.
गिरीश ने कहा कि अपना दृढ़ निश्चय और धैर्य बनाए रखें, मेहनत से सफलता जरूर मिलती है. साधारण परिवेश से संबंध रखने वाले गिरीश का मानना है कि साधारण परिवेश सफल होने में ज्यादा मददगार होता है क्योंकि इसमें व्यक्ति दबाव मुक्त होकर अपना काम कर सकता है. वहीं, गिरीश के सफलता पर गर्व जाहिर करते हुए उनके माता-पिता का कहना है कि उन्हें गिरीश पर पूरा भरोसा था कि गिरीश 1 दिन सफलता की ऊंचाइयों को जरूर छुएगा.