राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर पहुंचे गौ कथा वाचक फैज खान ने दिया बड़ा बयान, कहा - देश में मॉब लिंचिंग कहीं नहीं - ajmer news

सद्भावना पदयात्रा पर लद्दाख से बुधवार को अजमेर पहुंचे गौ कथा वाचक फैज खान ने कहा कि उनकी अब तक की यात्रा में उन्होंने कहीं भी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. उनका मानना है कि मॉब लिंचिंग मीडिया की देन है, हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है.

अजमेर में गौ कथा वाचक फैज खान, अजमेर न्यूज, ajmer news

By

Published : Oct 10, 2019, 12:00 PM IST

अजमेर. मुस्लिम धर्मावलंबी और गौ कथा वाचक फैज खान इन दिनों लद्दाख से सद्भावना पदयात्रा पर निकले हैं. इसी कड़ी में वो बुधवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने इस्लाम और हिन्दू धर्म से जुड़े कई विचार मीडिया के सामने रखे. वे लद्दाख से पैदल यात्रा करते हुए कन्याकुमारी पहुंचे. जहां से वापस अजमेर होते हुए उनके चंडीगढ़ पहुंचने का उनका कार्यक्रम है.

अजमेर पहुंचे गौ कथा वाचक फैज खान

कथा वाचक फैज खान ने कहा कि इस्लाम में कहीं भी गौ हत्या को जायज नहीं ठहराया गया है. हिंदू या मुस्लिम धर्म में गाय के दूध को शिफा, गाय के घी को दवा माना गया है. उनका कहना रहा कि देश में कहीं भी मॉब लिंचिंग नहीं है. देश में गौ संरक्षण और गाय के नाम से हिंसा को रोकने के लिए उन्होंने लद्दाख से सद्भावना पदयात्रा की है.

पढ़ेंःशराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

कथावाचक खान ने कहा कि देशभर में किसी भी मंदिर में दलित, मुस्लिम आदि को लेकर छुआछूत नहीं है. उन्होंने पैदल यात्रा के दौरान बड़े-बड़े मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान देखा कि किसी भी मंदिर में किसी भी जाति धर्म के व्यक्ति को नहीं रोका जाता है.

वहीं मॉब लिंचिंग को लेकर उनका कहना रहा कि इसके बारे में बोलने के लिए वो सबसे प्रमाणित मुसलमान है, कोई भी हामिद अंसारी या आमीर खान नहीं है. जहां उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश की जाती रही है. ईसा मसीह का जन्म गौशाला में हुआ. वहीं हजरत पैगंबर ने भी कहा है कि गाय का दूध शिफा है और गाय का दूध दवा है.

पढ़ें- भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष

उनका कहना रहा कि आज कैंसर का मुख्य कारण पेस्टिसाइड और यूरिया है. गौमूत्र और गाय के गोबर से ही कैंसर को बचाया जा सकता है. कथा वाचक फैज खान ने कहा कि बाबर ने अपने उत्तराधिकारी हुमायूं को कहा था कि तुम्हारे राज्य में गायों की हत्या नहीं होनी चाहिए अन्यथा मुगल साम्राज्य का पतन हो जाएगा. इस दौरान एडवोकेट मुकेश दाधीच भी उनके साथ मौजूद रहे.

जम्मू कश्मीर की जनता है स्वस्थ

वहीं फैज खान ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की जनता स्वस्थ है और अलगाववादी जेल में है. अलगाववादी अपने बच्चों को तो ब्रिटेन और अन्य देशों में पढ़ा रहे हैं, मगर कश्मीर के स्कूलों को जला दिया गया. अब उम्मीद है कि कश्मीर के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details