केकड़ी (अजमेर). प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले पुरा भरने पर लगातार एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध के एक गेट को 50-50 सेमी खोलकर 3 हजार क्युसेक पानी प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है.
बीसलपुर बांध का गेट खुला, 3 हजार क्युसेक प्रति घंटा छोड़ा जा रहा पानी - अजमेर केकड़ी न्यूज
अजमेर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध भराव क्षमता से ऊपर बह रहे पानी को लगातार एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध के एक गेट को 50-50 सेमी खोलकर 3 हजार क्युसेक पानी प्रति घंटा छोड़ा जा रहा है.
![बीसलपुर बांध का गेट खुला, 3 हजार क्युसेक प्रति घंटा छोड़ा जा रहा पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4239525-thumbnail-3x2-gp.jpg)
अजमेर न्यूज, अजमेर केकड़ी न्यूज, Ajmer News, Ajmer Kekri News
बीसलपुर बांध के एक गेट से पानी की निकासी
यह भी पढ़ें-जयपुर से 4 शहरों की फ्लाइट बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
बुधवार को बांध के दो गेटों से करीब 18 हजार क्युसेक पानी की निकासी की जा रही थी. जिसके बाद आवक कम होने पर एक गेट बंद कर दिया गया. बांध के एक गेट से पानी की निकासी को घटाकर 3 हजार क्युसेक कर दिया है. वहीं बांध की बायीं नहर से करीब 95 क्युसेक पानी की निकासी जारी है. त्रिवेणी का गेज जो कि पहले 1.90 आरएल मीटर था जो कि शनिवार को शाम से 2.30 आरएल मीटर चल रहा है.