अजमेर. नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव के तहत गरबा नृत्य की शुरुआत शुक्रवार को पटेल मैदान में मां दुर्गा की आरती के बाद हुई. मां दुर्गा की आरती महापौर धर्मेंद्र गहलोत, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय जैन और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सचिव धनराज चौधरी ने की.
गरबा रास की शुरुआत संयोजक और पार्षद समीर शर्मा, बलराम हरलानी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता, मुकेश मुर्ज्वानी ने पटेल मैदान में महापौर धर्मेंद्र गहलोत की उपस्थिति में की. इस आयोजन में रिदम आर्केस्ट्रा ने गरबा के ऐसे मनमोहक गीत बजाए की कलाकारों के कदम थिरकने लगे. वहीं पारंपरिक और गुजराती वेशभूषा में थिरकते हुए युवक और युवतियों ने गरबा नृत्य का काफी लुफ्त उठाया.