राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: गरबा महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में गुजराती गीतों पर जमकर थिरके युवक और युवतियां - गरबा नृत्य

अजमेर में युवक और युवतियों ने जमकर गरबा नृत्य किया. महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने मां दुर्गा की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

अजमेर में गरबा का आयोजन, Ajmer Garba Events, अजमेर में गरबा नृत्य, Garba Dance in Ajmer

By

Published : Oct 5, 2019, 10:42 AM IST

अजमेर. नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव के तहत गरबा नृत्य की शुरुआत शुक्रवार को पटेल मैदान में मां दुर्गा की आरती के बाद हुई. मां दुर्गा की आरती महापौर धर्मेंद्र गहलोत, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय जैन और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सचिव धनराज चौधरी ने की.

गरबा रास में पारंपरिक वेशभूषा में थिरके युवक और युवतियां

गरबा रास की शुरुआत संयोजक और पार्षद समीर शर्मा, बलराम हरलानी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता, मुकेश मुर्ज्वानी ने पटेल मैदान में महापौर धर्मेंद्र गहलोत की उपस्थिति में की. इस आयोजन में रिदम आर्केस्ट्रा ने गरबा के ऐसे मनमोहक गीत बजाए की कलाकारों के कदम थिरकने लगे. वहीं पारंपरिक और गुजराती वेशभूषा में थिरकते हुए युवक और युवतियों ने गरबा नृत्य का काफी लुफ्त उठाया.

पढ़ेंः अजमेर: गुजरात की युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आठवां आरोपी गिरफ्तार

हर बार की भांति इस साल भी गरबा रास में नृत्य करने वाले युवक और युवतियों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किया गया. इसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, द बेस्ट बच्चों को भी सम्मानित किया गया. यहां युवक और युवतियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से पटेल मैदान में गरबा रास का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details