अजमेर. गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य भगवान गणपति की मूर्ति स्थापना की परंपरा रही है. इस परंपरा को निभाने के लिए लोग बहुत ही उत्सुक रहते है. इसके लिए लोग बाजार से गणपति की प्रतिमा खरीदते है. लेकिन वो यह भूल जाते है कि जिस प्रकृति का निर्माण स्वयं ईश्वर ने किया है, उस प्रकृति को अज्ञानतावश लोग पीओपी की मूर्ति खरीदकर नुकसान पहुंचा रहे है.
दरसअल पीओपी से निर्मित मूर्ति का विसर्जन करने पर वह नहीं गलती और वर्षों तक उस पर चढ़े रासायन युक्त रंग और पीओपी प्रतिमा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. इसलिए गणेश चतुर्थी को देखते हुए कई जागरूक लोगों ने घर पर ही मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाई है. वह मिट्टी से बने गणपति की स्थापना करेंगे. अजमेर शहर के भीतरी हिस्से में बड़ा कटला निवासी अमिता सोनी और उनके परिवार ने पर्यावरण मित्र बनकर इस बार गणेश चतुर्थी के लिए घर पर ही गणेश प्रतिमाएं मिट्टी की बनाई है.