अजमेर. जिले के गंज थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद के बाद घर में घुसकर मारपीट के दो आरोपियों को गुरुवार को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों ही युवकों ने गली में कुत्ते को भगाने की बात को लेकर गेस्ट हाउस संचालक के साथ मारपीट की थी.
मामले के बाद में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. गंज थाना पुलिस के अनुसार डायमंड गेस्ट हाउस के संचालक सलीम द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि मामूली सी बात से आक्रोशित हुए राहुल, किशन और कुछ अन्य साथियों द्वारा उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई.