अजमेर. कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की हाई सिक्योरिटी जेल में तबीयत बिगड़ गई. उसे कड़ी सुरक्षा में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. पपला के पेट एवं पांव में दर्द था. अस्पताल में उपचार और जांच के बाद कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ उसे वापस हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया गया.
बुधवार को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बुधवार को जेएलएन अस्पताल में लाया गया था. पपला के वकील गोविंद रावत ने पूर्व में जेल डीजी को पत्र लिखा था जिसमें पपला को पेट में अल्सर होने के साथ खून की उल्टियां होने का हवाला दिया गया था. पत्र के माध्यम से पपला की हालत पर विचार करते हुए उसे अन्य जेल में शिफ्ट करने की भी मांग की गई थी.
पढ़ें-गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग
वकील गोविंद रावत ने पत्र में लिखा था कि 13 जुलाई को वह जेल में पपला से मिला था. पपला ने उसे बताया कि वह 5 दिन से खून की उल्टियां कर रहा है. उसके पेट में अल्सर है. साथ ही उसके सिर पर कई जगह फुंसी हो गईं हैं.