राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की तबीयत बिगड़ी, जेएलएन अस्पताल में इलाज के बाद वापस भेजा गया जेल - high security prison

गैंगस्टर पपला गुर्जर (gangster papla gurjar) की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी. उसे जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) में इलाज के लिए लाया गया था. उपचार के बाद उसे वापस हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया. उसे पेट दर्द की शिकायत थी.

गैंगस्टर पपला गुर्जर,  पपला गुर्जर,  जेएलएन अस्पताल, gangster papla gurjar,   papla gurjar,  JLN Hospital , Ajmer News
जेएलएन अस्पताल लाया गया पपला

By

Published : Jul 28, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 6:51 PM IST

अजमेर. कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की हाई सिक्योरिटी जेल में तबीयत बिगड़ गई. उसे कड़ी सुरक्षा में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. पपला के पेट एवं पांव में दर्द था. अस्पताल में उपचार और जांच के बाद कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ उसे वापस हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया गया.

बुधवार को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बुधवार को जेएलएन अस्पताल में लाया गया था. पपला के वकील गोविंद रावत ने पूर्व में जेल डीजी को पत्र लिखा था जिसमें पपला को पेट में अल्सर होने के साथ खून की उल्टियां होने का हवाला दिया गया था. पत्र के माध्यम से पपला की हालत पर विचार करते हुए उसे अन्य जेल में शिफ्ट करने की भी मांग की गई थी.

पढ़ें-गैंगस्टर पपला की जेल में हो सकती है हत्या, पिता ने की दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग

वकील गोविंद रावत ने पत्र में लिखा था कि 13 जुलाई को वह जेल में पपला से मिला था. पपला ने उसे बताया कि वह 5 दिन से खून की उल्टियां कर रहा है. उसके पेट में अल्सर है. साथ ही उसके सिर पर कई जगह फुंसी हो गईं हैं.

वकील ने आरोप लगाया था कि जेल प्रबंधन पपला का इलाज बाहर किसी अस्पताल में नहीं करवा रहा है जिससे दिनोंदिन बीमारी बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला 15 फरवरी से अजमेर जेल में है.

जानकारी के मुताबिक विक्रम गुर्जर उर्फ पपला हाई सिक्योरिटी जेल में सख्त पाबंदियों के कारण पपला कई दिनों से अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग कर रहा था. पपला जेल अधिकारियों पर जान से मारने का आरोप भी लगा चुका है. पपला गुर्जर पर हत्या, दुष्कर्म और मारपीट के कई मामले भी दर्ज हैं.

लॉकअप तोड़कर भागा था पपला

6 सितंबर 2019 को वह अपने कई साथियों के साथ बहरोड़ में पकड़ा गया था, लेकिन अगले ही दिन सुबह उसके साथी पपला को लॉकअप तोड़ कर भगा ले गए थे. पपला को छुड़ाने के दौरान उसके साथियों ने एके-47 से कई फायर भी किए थे. फारारी के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गर्लफ्रेंड जिया के साथ वह 28 जनवरी को पकड़ा गया था. उसकी गर्लफ्रेंड जिया को भी अलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.

Last Updated : Jul 28, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details