राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर जेल पहुंचे एसपी, कहा-धमिकियों से डरने वाली नहीं पुलिस... गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने दी है जेल अधीक्षक को धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में सुविधा देने को लेकर जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. प्रीति चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचे और उन्होंने मामले में जानकारी ली.

Lawrence Bishnoi in Ajmer jail, Ajmer jail superintendent threatened
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी

By

Published : Dec 25, 2020, 10:11 PM IST

अजमेर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में सुविधा देने को लेकर जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. प्रीति चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचे और उन्होंने मामले में जानकारी ली.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी को फोन पर धमकी दी गई थी. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गहनता से इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी के इस तरह की धमकियां देने से राजस्थान पुलिस पीछे नहीं हटने वाली है और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

वहीं जब जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी से इस बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुलिस उनके साथ है और मामले की जांच की जा रही है. वह अपना काम आगे भी अच्छे से करती रहेंगी.

पढ़ें-नागौर हनीट्रैप मामला: आरोपियों के मोबाइल का डाटा खंगाल रही पुलिस

बता दें कि गत दिनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सेवर जेल से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया था. इस दौरान लॉरेंस के बैग की गहनता से तलाशी ली गई और उसमें से एंड्रॉयड मोबाइल सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए थे. इसको लेकर संभवतः लॉरेंस हुए उनके गुर्गों में रोष और इसी के चलते सुविधाएं देने के लिए प्रीति चौधरी को धमकाया गया है. लॉरेंस द्वारा जेल से ही गैंग ऑपरेट करने व लोगों को धमका कर वसूली करने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

सलमान खान को दी थी धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर के चिंकारा शिकार मामले में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर भी सुर्खियां बटोरी थी. लॉरेंस अधिकांशतया सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की धमकियां खुद देता है या अपने गुर्गों से दिलवाता है, जिससे कि लोगों में दहशत बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details