अजमेर.जेल प्रशासन की सतर्कता से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल में मोबाइल ले जाने की मंशा पर पानी फिर गया. राज्य की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में लॉरेंस बिश्नोई को भरतपुर जेल से स्थानांतरित किया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस को हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया. जहां बैग स्कैनर नहीं होने के कारण उसके सामानों की जांच के लिए केंद्रीय कारागार जेल लाया गया. केंद्रीय कारागार जेल में बैग स्कैनर की बारीकी से जांच की गई.
जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के चार बैग थे, जिनमें से दो बैग में गुप्त रूप से जेब थी. इसमें एंड्राइड स्मार्ट मोबाइल दो सिम के साथ और 4 डेटा केबल और एक ईयर फोन बरामद किया गया है. चौधरी ने बताया कि जेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में सेंध लगने से बच गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है. प्रशासन की एक टीम जेल में मामले की जांच रिपोर्ट लेगी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.