अजमेर. जिले के पुष्कर में गुरुवार को एक सात महीने की गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप का मामला (Gangrape with pregnant woman in pushkar) सामने आया है. महिला ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुष्कर थाने के एएसआई श्रवण ने बताया को पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि एक युवक ने गांव छोड़ने के बहाने उसे वाहन में बैठाया और तिलोरा की ओर ले गया. जहां उसके साथ दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया कि पीड़िता नागौर जिले की है, जबकि आरोपी अजमेर जिले का निवासी है. इनमें एक आरोपी की पहचान हरि सिंह के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना पुलिस ने करवाया है. पुलिस ने गैंगरेप और एससी-एसटी (SC-ST) की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. श्रवण ने बताया कि मामले की जांच ग्रामीण वृताधिकारी शमशेर खां कर रहे हैं. आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है.