अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. जहां देर रात परिणामों की घोषणा की गई. अध्यक्ष पद पर गंगाशरण जाटव 210 मतों से विजय हुए हैं. वहीं, मतदान से वंचित खेमे ने नर्सिंग कर्मियों के चुनाव का बहिष्कार भी किया और अलग से चुनाव कराने की मांग की.
चुनाव पर्यवेक्षक उमेदवार टेलर के अनुसार सुबह 5:00 बजे से ही चुनाव शुरू हो चुके थे, जहां 615 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. गंगाचशण जाटव को 408, गीता जैन को 198, राजेंद्र राठौड़ को मात्र 9 मत ही मिले.
पढ़ें-कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन, 19 फरवरी को वादाखिलाफी दिवस, 27 फरवरी को जिलास्तर पर करेंगे प्रदर्शन