अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित युवती एक लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती ने अपने ब्वॉयफ्रैंड पर अपने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है.
डीएसपी मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह एक युवक के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी, जहां युवक पिछले 1 साल से खुद व अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म कर रहा है, जिससे परेशान होकर जब अपने घर लौट गई तो युवक उसे अगवा कर एक बार फिर ले आया.