अजमेर. जिला परिषद में राज्य सरकार के आदेश से सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रशासक पद पर शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. अजमेर जिला परिषद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, कि कलेक्टर की जगह जिला परिषद सीईओ को राज्य सरकार ने प्रशासक नियुक्त किया है.
अजमेर जिला परिषद में जिला प्रमुख वंदना नोगिया का 5 वर्ष का कार्यकाल 7 फरवरी को पूरा हो गया है. जिसके बाद जिला परिषद सदस्यों के चुनाव और जिला प्रमुख के निर्वाचन होने तक, राज्य सरकार के आदेश से सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ प्रशासक के तौर पर कामकाज देखेंगे. इससे पहले तक प्रशासक के तौर पर कलेक्टर को नियुक्त किया जाता रहा है.