अजमेर.लॉकडाउन में फल एवं सब्जियों की सप्लाई सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवा पाना बहुत ही मुश्किल है. अजमेर में रामगंज स्थित कृषि उपज मंडी फल एवं सब्जी एवं आगरा गेट सब्जी मंडी जिले में फल सब्जी सप्लाई के बड़े केंद्र है. कर्फ्यू क्षेत्र में आने से आगरा गेट मंडी को बंद करना पड़ा. ऐसे में फल सब्जी कारोबार और सप्लाई का सारा दारोमदार रामगंज फल एवं सब्जी मंडी पर आ गया, जिससे किसानों और रिटेल व्यापारियों की संख्या भी बढ़ गयी और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया.
ऐसे में एक बड़ी फल एवं सब्जी मंडी की आवश्यकता पड़ने लगी. तब कृषि उपज मंडी के सचिव मदन लाल सैनी ने गौण मंडी के लिए प्रयास किये. विभाग और प्रशासन के सहयोग से शहर के बीच बड़े खेल मैदान पटेल स्टेडियम में गौण सब्जी एवं फल मंडी बनाई गई. इसमें व्यापारियों के लिए टेंट लगाकर 10 से 15 फीट की दूरी पर दुकानें बनाई गई. सुबह 6 से 9 बजे तक किसान मंडी में अपना माल सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बेच रहे हैं. वहीं इसके बाद रिटेलर से फेरी वाले एवं आमजन भी सब्जियां एवं फल खरीद रहे हैं. खास बात यह कि गौण मंडी में बिना मास्क लगाएं व्यक्ति का प्रवेश निषेध है.