अजमेर. जिले के रामगंज थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो दोस्त आपस में दुश्मन बन गए. गुरुवार को दिनदहाड़े रेलवे अस्पताल के पास संजय नामक एक युवक ने अपने दोस्त शिवराज पर एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि शिवराज के कमर पर ही एसिड पड़ा वरना उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं यह पूरी घटना पास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अजमेरः दोस्त ने दोस्त पर किया एसिड अटैक, वारदात CCTV में कैद - पुलिस रंजिस में एसिड अटैक
अजमेर में दोस्त ने ही दोस्त पर एसिड से अटैक कर दिया. वारदात में युवक शिवराज बूरी तरह से झुलस गया. वहीं यह पूरी घटना पास में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
acid attack in ajmer, अजमेर में एडिस अटैक
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार की मंत्रिमंडल बैठक के लिए बुधवार का दिन तय, मंत्रियों को आवास पर रहने के निर्देश
प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लोगों की पुरानी रंजिश के चलते संजय द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. अग्रवाल ने बताया की संजय की पत्नी ने कुछ समय पहले शिवराज पर 376 का मुकदमा भी दर्ज कराया था जो कि कोर्ट में मामला चल रहा है.