राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Covid In Pushkar: 5 दिन पहले ही French Tourist पहुंची थी पुष्कर, पाई गई Positive... होटल में ठहरे अन्य पर्यटकोंं के भी लिए गए सैंपल - Pushkar Government Hospital

पुष्कर घूमने आई फ्रांसीसी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव (French Tourist Detected Corona Positive) पाई गई है. संक्रमित (Covid In Pushkar) सैलानी 5 दिन पहले ही पुष्कर आई थी. जिस होटल में ठहरी थी उस होटल के अन्य पर्यटकों के नमूनों की भी जांच (Sample For Testing) की जा रही है. हाल ही में यहां पुष्कर मेला (Pushkar International Fair) सम्पन्न हुआ था, जिसमें शिरकत करने देश विदेश से कई सैलानी आए थे.

Covid In Pushkar
French Tourist पाई गई कोरोना Positive

By

Published : Nov 26, 2021, 12:11 PM IST

पुष्कर(अजमेर):पुष्कर में कोरोना संक्रमण का एक और मामला रिपोर्ट हुआ है. इस बार एक फ्रांसीसी सैलानी कोविड पॉजिटिव पाई गई है. बीते दिनों ही पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए थे.

अन्य पर्यटकों के लिए गए सैंपल

फ्रांसीसी महिला होटल में ठहरी थी. बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला 5 दिन पहले ही पुष्कर पहुंची थी. तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने दिल्ली स्थित मित्र को कॉल किया. मित्र ने उसे निजी चिकित्सालय में कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी.

पढ़ें-Corona Cases in School: स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ने से अभिभावक चिंतित, शिक्षा मंत्री BD Kalla से की मुलाकात

मित्र की सलाह पर कराया टेस्ट

महिला पर्यटक के संक्रमित पाए जाने की सूचना जब चिकित्सा महकमे तक पहुंची तो वो अलर्ट हो गया. विभाग की टीम पर्यटक के गेस्ट हाउस पहुंची. पुष्कर राजकीय चिकित्सालय (Pushkar Government Hospital) प्रभारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि मौके पर विदेशी पर्यटक सहित तीन अन्य पर्यटकों के भी सैंपल लिए गए. जांच के लिए Samples को अजमेर भेजा गया है.

फिलहाल सैलानी Quarantine

फिलहाल महिला पर्यटक सहित अन्य विदेशी पर्यटकों को होटल में Quarantine किया गया है. विदेशी पर्यटक ने चिकित्सा अधिकारी को बताया है कि उसका दिल्ली स्थित मित्र भी बीमार चल रहा था. दोस्त की सलाह पर ही उसने निजी चिकित्सालय से अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.

कोरोना में बढ़ रहे हैं मामले

गौरतलब है कि पुष्कर में कोरोना संक्रमण (Covid In Pushkar) पहले ही रफ्तार पकड़ चुका है. कस्बे के निकटवर्ती ग्राम तिलोरा में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले (Pushkar International Fair) के दौरान मेला घूमने आई एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. वहीं, अजमेर निवासी एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. Medical Team ने बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर Sampling अभियान चलाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details