अजमेर.फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बन लाखों रुपए की ठगी करने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय है. हाल ही में इस गिरोह के लोगों ने खुद को वाणिज्य कर विभाग का अधिकारी बताते हुए अजमेर और नागौर जिले के कई व्यापारियों को निशाना भी बना लिया है. गिरोह ने एक व्यापारी को डरा धमकाकर करीब दो लाख 25 हजार की ठगी को अंजाम दिया है. व्यापारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ब्यावर के जसनगर में स्थित पादु कला पुलिस थान में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन रामनिवास शर्मा के अनुसार गत दिनों ठगों ने मेड़ता के जसनगर स्थित नव दुर्गा स्टोर के प्रोपराइटर बाबूलाल टाक वाणिज्य कर विभाग का अधिकारी बताया. वह फर्म के दस्तावेज दिखाने को कहा. व्यापारी को कई खामियां बताते हुए भारी भरकम वैलेंटी लगाने की भी धमकी दी. बाद में व्यापारी से 75 हजार लेकर मौके से फरार हो गया.
इसी तरह ब्यावर के भोमाजी का थान स्थित हार्डवेयर व्यवसाई पुष्पेंद्र पवार की फर्म पर पहुंचे, तब उन्हें सर्वे के नाम पर फर्म के दस्तावेज जांच और उससे 50 हजार पेनॉल्टी लगाने की बात को कहा. व्यापारी ने इधर-उधर से 10 हजार का इंतजाम कर दे दिए. इसी प्रकार एक अन्य मामले में पादु कला के एक व्यापारी से भी फर्जी अधिकारी बनकर 50 हजार की रकम ठगा था.
यह भी पढ़ें:राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले
ठगी की वारदातों के बाद विभाग ने गुरुवार को एक सूचना जारी करते हुए आमजन और व्यापारी को सूचित किया है. वहीं विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति खुद को अधिकारी बताता है तो पहले उससे दस्तावेज मांगकर संतुष्टि प्राप्त कर लें. उसके बाद ही उसे सर्वेक्षण की अनुमति दें. विभाग का नाम लेकर कोई व्यक्ति प्रतिष्ठान की जांच करने पहुंचता है तो उससे विभाग सर्वेक्षण की लिखित अनुमति मांगे.