अजमेर.शहर में एटीएम बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर बदमाश ने मदद करने के बहाने व्यक्ति के एटीएम से 35 हजार की नकदी उड़ा ली. मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रशिक्षु आरपीएस छवी शर्मा ने बताया कि गौतम नगर निवासी उमेश सिंह परिहार थाना क्षेत्र के एक एटीएम पर गए थे, जहां उनका ट्रांजैक्शन नहीं हो पाया. इस पर पास ही खड़े युवक ने मदद की बात करते हुए एटीएम ले लिया, जिसके बाद उसने मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड हाथ में थमा दिया. जब पीड़ित उम्मेद सिंह परिहार अपने घर पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर खाते से पैसे निकालने का मैसेज आया.