अजमेर. जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेरोजगार युवक को एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर 4 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ASI दयानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि कच्छावा हाउस गली नंबर एक गुलाब बाड़ी निवासी प्रितेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया था. इस पर एसपी के निर्देशों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-आर्मी का जवान बताकर लोगों से ऑनलाइन ठगी, चेन्नई पुलिस ने भरतपुर के 2 ठगों को किया गिरफ्तार
परिवाद में बताया गया, कि परिवादी प्रितेश सिंह ने अपना रिज्यूम नौकरी के लिए सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद उसके पास 8 जनवरी 2020 को एक फोन आया. फोन पर उसे बताया गया कि उसे एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए चुना गया है, जिसके लिए उसे जोधपुर जाना होगा.
पीड़ित जब जोधपुर पहुंचा उससे फॉर्म संबंधी आवश्यक खानापूर्ति के नाम पर 5 हजार रुपए लिए गए. उसके बाद फिर से पीड़ित से उससे फिर 3-3 हजार 3 बार जमा कराए गए. उक्त रकम जमा कराने के बाद भी पीड़ित को नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने फोन करने वाले व्यक्ति से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया. पीड़ित से करीब 26 हजार रुपए ठग लिए गए. उसके बाद लगातार फोन बंद आने लगा, जिसके बाद पीड़ित ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें-ATM से ठगी के इस तरीके ने हिला डाला सबका दिमाग, एक 'उंगली' से निकाल लिए 13 लाख 74 हजार रुपये
परिवाद में पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया, कि उक्त सारी धोखाधड़ी 8 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 के बीच हुई थी. पुलिस ने फोन करने वाले फ्रॉड और निजी कंपनी के कथित अधिकारियों निशा शर्मा, सरिता राणा, अनुप शर्मा और अभिषेक शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.