राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : जनाना अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने किया 27 लाख 60 हजार रुपए का गबन, पुलिस कर रही मामले की जांच - Christian Ganj Police Station

अजमेर के राजकीय जनाना अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने 27 लाख 60 हजार रुपए का गबन किया है. जिसके बाद मामले को लेकर बुधवार को अस्पताल अधीक्षक ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Christian Ganj Police Station, Embezzlement case in Ajmer
कर्मचारी ने किया 27 लाख 60 हजार रुपए का गबन

By

Published : Mar 31, 2021, 5:28 PM IST

अजमेर.जिले के राजकीय जनाना अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से 27 लाख 60 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है. अस्पताल अधीक्षक ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कर्मचारी ने किया 27 लाख 60 हजार रुपए का गबन

क्रिश्चयन गंज थानाधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी ने रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि अस्पताल के आरएमआरस अकाउंट के 12 चेक के जरिए उसके फर्जी हस्ताक्षर करके 27 लाख 60 हजार रुपए अन्य अकाउंट में ट्रान्सफर करवा दिए. यह सब अस्पताल के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र सिंह रावत ने किया. रावत ने कुल 30 चैक चुराए. जिसमें से 12 चैक से 27 लाख 60 हजार का गबन किया.

पढ़ें-आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार

रिपोर्ट पर आरोपी रविंद्र सिंह रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही गबन में और किन लोगों का हाथ है इसकी भी जांच की जाएगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details