राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान से कन्नौज जा रहे साधुओं की कार डिवाइडर से टकराई, 4 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवाह सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में सवार चार साधु घायल हो गए. जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
कन्नौज जिले में सड़क हादसा

By

Published : Oct 26, 2020, 12:40 PM IST

अजमेर/कन्नौज: राजस्थान से कन्नौज महादेवी घाट पर स्नान करने जा रहे साधुओं की कार का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि हादसा टायर के फटने से हुआ है. हादसे में कार सवार चार साधु घायल हो गए.

घटना सोमवार सुबह की है. दरअसल, राजस्थान के अजमेर थाना क्षेत्र के किशनगढ़ निवासी चार साधु कार में सवार होकर कन्नौज महादेवी घाट पर स्नान के लिए जा रहे थे. तभी तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

पढ़ें:अजमेर से भीलवाड़ा जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी

हादसे में कार चालक भोलेदास के अलावा श्यामदास, रामू और चमनदास गंभीर रूप से घायल हो गए. खेतों में काम कर रहे किसान और यूपीडा की टीम घटनास्थल पर पहुंची. यूपीडा के कर्मचारियों ने किसानों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंचे अमोलर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details