केकड़ी (अजमेर).अजमेर,जयपुर और टोंक जिले की लाईफ लाइन बीसलपुर बांध के दसवें दिन भी चार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, लेकिन भराव क्षमता से ज्यादा पानी भरने से पिछले सप्ताह से दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरु की गई थी.
बता दें कि बुधवार को त्रिवेणी का गेज बढ़ने पर चार गेट खोलकर करीब 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी प्रति घंटे की गई थी. गुरुवार को भी बांध के चार गेट खोलकर 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.