राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीसलपुर बांध के 4 गेटों से छोड़ा जा रहा 24 हजार क्यूसेक पानी - अजमेर केकड़ी न्यूज

अजमेर की लाईफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में भराव क्षमता से ज्यादा पानी आने से लगातार दसवें दिन भी चार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

अजमेर केकड़ी न्यूज, अजमेर बीसलपुर बांध, Ajmer Kekri News, Ajmer Bisalpur Dam

By

Published : Aug 30, 2019, 12:58 AM IST

केकड़ी (अजमेर).अजमेर,जयपुर और टोंक जिले की लाईफ लाइन बीसलपुर बांध के दसवें दिन भी चार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, लेकिन भराव क्षमता से ज्यादा पानी भरने से पिछले सप्ताह से दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरु की गई थी.

बीसलपुर के चार गेट खुले

बता दें कि बुधवार को त्रिवेणी का गेज बढ़ने पर चार गेट खोलकर करीब 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी प्रति घंटे की गई थी. गुरुवार को भी बांध के चार गेट खोलकर 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हुए चोर, वारदात CCTV में कैद

बीसलपुर बांध के एईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध मे पानी की आवक लगातार जारी है. बांध के गेट नम्बर 8,9,10 और 11 को एक-एक मीटर खोलकर पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है. बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर स्थिर बना हुआ है. वहीं त्रिवेणी नदी का गेज 2.90 मीटर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details