राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सट्टे की खाई वाली करते हुए चार गिरफ्तार - जुआरी गिरफ्तार

अजमेर में क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने सट्टे की खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करते हुए चार खाई वालों को गिरफ्तार किया है.

four gamblers arrested, Ajmer news, crime in ajmer, crime in rajasthan, सट्टे की खाई वाली, अजमेर में जुआ खेलते हुए चार गिरफ्तार, जुआरी गिरफ्तार
सट्टे की खाई वाली करते हुए चार गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 11:19 AM IST

अजमेर.क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात सट्टे की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सट्टे की खाई वाली करते हुए चार खाई वालों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों से सट्टा पर्ची सहित 51 हजार 110 रुपए की रकम को भी जप्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की है.

सट्टे की खाई वाली करते हुए चार गिरफ्तार

प्रशिक्षु आरपीएस छवि शर्मा ने बताया कि जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने तथा प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार देर रात सिपाही सीताराम विजय काला, विजय, धर्मेंद्र और बाबूलाल के साथ केसरगंज चांद बावड़ी क्षेत्र में शीशखान पीर रोड निवासी आसिफ अहमद, नगरा रामलीला का बाड़ा निवासी श्याम यादव, भजनगंज शेरु वाली गली निवासी दिलीप गुरनानी और चांद बावड़ी निवासी बिट्टू कुम्हार को सट्टे की खाई वाली करते हुए गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:पाली: किशोरी ने मरे बच्चे को दिया जन्म, परिजनों ने दुष्कर्म का मामला कराया दर्ज

वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है. छवि शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके तहत सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details