अजमेर. भारत में बेटियों ने अपनी एक अलग ही जगह काबिज कर ली है. वहीं, बेटियों को भी अब बेटे की तरह ही सम्मान दिया जाने लगा है. हर क्षेत्र में बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है और अपने मां-बाप और देश का नाम रोशन कर रही है. अजमेर के फाई सागर रोड के रहने वाले जितेंद्र शास्त्री और प्रियंका चौधरी की चार बेटियों ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
इनमें से 2 बेटियां बॉक्सिंग खेलती हैं. एक बेटी स्वस्ति ने 5 बार नेशनल बॉक्सिंग कंपटीशन में भाग लिया है. इसके अलावा मैरीकॉम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी लड़ चुकी हैं. स्वस्ति ने कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व की किया है. वहीं, स्वस्ति अब देश के लिए खेलने की तैयारी में जुट चुकी है. उनके माता-पिता ने भी हमेशा उनकी हर बात को मानते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है.
पढ़ें-SPECIAL: पूर्णागिरि की कृषि मंडी पर कोरोना की मार, ठंडा पड़ा कारोबार
उनकी दूसरी बेटी आयुषी भी बॉक्सिंग में कई खिताब जीत चुकी है और प्रदेश में कई जगह पर खेलते हुए बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अजमेर का नाम रोशन कर चुकी हैं. आयुषी अब राष्ट्रीय खेल में जाने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही है यतेंद्र शास्त्री की 2 और बेटियां हैं- श्वेता और अदिति. इन दोनों ने अपने माता-पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें हर जगह सहारा दिया और उन्हें बेटों की कमी नहीं आने दी. हालांकि, यतेंद्र शास्त्री के बेटे नहीं हैं. उनका कहना है कि उनके चार बेटे हैं क्योंकि जब उनकी बेटियां ने ही बेटे जैसे काम कर दिए तो बेटे की कमी नहीं खलती.