राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कुख्यात सटोरिए सहित 4 गिरफ्तार, 23 हजार रुपये जब्त - notorious bookie arrested

अजमेर में अलवर गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 23400 रुपये जब्त किए गए हैं.आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Ajmer Crime News, अजमेर में आरोपी गिरफ्तार
अजमेर में कुख्यात सटोरिए सहित 4 गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:39 PM IST

अजमेर.जिले में अलवर गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 23400 रुपये जब्त किए गए हैं. अलवर गेट थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा, एएसपी सीताराम प्रजापत, डीएसपी मुकेश सोनी के निर्देश पर जुए के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

अजमेर में कुख्यात सटोरिए सहित 4 गिरफ्तार

पढ़ें:जयपुर: पुलिस ने 2 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के मामले में 32 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर नगरा क्षेत्र में दबिश दी गई, जिस पर 4 लोगों को ताश पत्ती से दांव लगाते दबोचा. उन्होंने बताया कि सटोरियों के कब्जे से 23 हजार 400 रुपये जब्त किया है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कपासन में 2600 लीटर अवैध बायो डीजल सहित 2 टैंकर व अन्य उपकरण जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों में अलवर गेट बैरवा बस्ती निवासी मनीष कुमार, बड़ का बाड़ा निवासी धर्मेंद्र यादव उर्फ धर्मू, नगरा निवासी विजय सिंह और गुर्जर धरती नगरा निवासी गिरीश कुमार है. इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details