राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: लॉकडाउन में प्रतिबंधित गुटखा-तंबाकू बेचते 4 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद - अजमेर में लॉकडाउन की न्यूज

अजमेर में लॉकडाउन के दौरान भी प्रतिबंधित गुटखा, बीड़ी और अन्य तंबाकू पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिस पर शुक्रवार को अजमेर पुलिस ने 3 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के माल के साथ 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है.

Ajmer news, lockdown news, police action, prohibited gutkha-tobacco selling, arrested
अजमेर में लॉकडाउन के दौरान गुटखा-तंबाकू बेचने वाले गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2020, 8:16 AM IST

अजमेर. लॉकडाउन में भी गुटखा, बीड़ी और अन्य तंबाकू पदार्थ का गोरखधंधा चल रहा है. लॉकडाउन में इन तंबाकू पदार्थ के बेचने और खरीदने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बाद भी 5 रुपए का गुटका 30 रुपए में बिक रहा है. 10 रुपए का तम्बाकू 90 रुपए में बिक रहा है. साथ ही सिगरेट के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को अजमेर पुलिस ने 3 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के माल के साथ 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-स्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...

कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान ने बताया कि अजमेर के कचहरी रोड और आगरा गेट पर अधिक दामों में गुटका, बीड़ी और सिगरेट बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद फर्जी ग्राहक बनकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से 1 लाख रुपए कैश भी जब्त किया गया. यह रकम प्रतिबंधित गुटखा, बीड़ी और सिगरेट बेचकर गैरकानूनी तरीके से कमाई गई थी. वहीं आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने भी शास्त्रीनगर इलाके में ब्लैक से बेचे जा रहे हैं तंबाकू पदार्थ के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हजारों रुपए का माल जब्त किया गया है. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि अलग-अलग इलाकों में गुटका, बीड़ी और सिगरेट ब्लैक से बेचे जा रहे हैं, जिनकी कीमत 40 से 50 गुना तक अधिक वसूली जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप इंदौरा को बनाया गया AICC का सचिव और MP कांग्रेस का सह प्रभारी

तीनों ही मामलों में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार की जा रही है. बता दें कि अजमेर में बड़ी मात्रा में गुटखा, बीड़ी और सिगरेट ब्लैक से बेचे जा रहे है. कई स्थानों पर तो नकली गुटखा बेचने की भी शिकायत सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details