अजमेर.शहर में निर्माणधीन भवन से निर्माण सामग्री चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह काफी समय से अजमेर में निर्माणधीन भवनों से सीमेंट, पानी की मोटर और अन्य सामान की चोरी कर रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से सीमेंट के कट्टे, पानी की मोटर, वाइब्रेटर और कटर मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है.
बता दें कि अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से निर्माणाधीन भवनों से सीमेंट, पानी की मोटर, वाइब्रेटर, कटर मशीनें सहित अन्य सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय थी. जिसके कारण निर्माणाधीन भवन मालिकों की नींद उड़ी हुई थी. वहीं यह गिरोह क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. निर्माणाधीन मकानों से सामग्री चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने टीम गठित की थी.
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शनिवार को सूचनाओं का संकलन कर अनुसंधान किया. जिसके बाद पुलिस को गिरोह के चार सदस्य हाथ लगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त वैन और लोडिंग टेंपो जप्त किए हैं. निर्माण सामग्री चुराने वाला ये गैंग सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों की भी चोरी करता था.