राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामेश्वर डूडी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- 2024 में देश की जनता सिखाएगी सबक - Rajasthan latest Hindi news

राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी सोमवार को अजमेर में थे. डूडी ने बातचीत में प्रदेश में हुए निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. वहीं राहुल गांधी के दौरे पर बातचीत में होने मोदी सरकार पर कृषि कानून और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर जमकर प्रहार किया.

Rameshwar Doody statement, Rameshwar Doody visits Ajmer
रामेश्वर डूडी ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Feb 9, 2021, 12:40 AM IST

अजमेर. राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी सोमवार को अजमेर में थे. डूडी ने बातचीत में प्रदेश में हुए निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. वहीं राहुल गांधी के दौरे पर बातचीत में होने मोदी सरकार पर कृषि कानून और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर जमकर प्रहार किया.

विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि पूर्व में भ्रांतियां थी कि शहरों में भाजपा का वर्चस्व है, लेकिन अब की बार प्रदेश की जनता रहे शहरों में भारतीय जनता पार्टी के वर्चस्व को तोड़ने का काम किया है. पूरे प्रदेश की कई निकायों में कांग्रेस के सभापति और अध्यक्ष बने हैं. डूडी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में बिठाया और इस 2 वर्ष में जो वादे जनता के साथ किए थे. उनमें से 50 फ़ीसदी से अधिक वादे कांग्रेस ने पूरे किए हैं. कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया है. कोरोना प्रबंधन, स्वास्थ्य क्षेत्र या पेयजल व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधा के लिए काम किया है. आने वाले समय में 50 फीसदी काम भी पूरे होंगे.

डूडी ने राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी का राजस्थान से विशेष स्नेह है. पूर्व में भी राहुल गांधी ने राजस्थान दूरी किए थे, तब गंगानगर में उन्होंने 15 किलोमीटर पैदल यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का राजस्थान में सफल दौरा रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान हाहाकार कर रहा है. किसान सड़कों पर बैठा है दिल्ली को चारों ओर से घेरा हुआ है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी का सोच किसान के हित में नहीं है.

पढ़ें-बोर्ड बैठक से पहले बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों की लगी क्लास, बैठक हंगामेदार रहने के आसार

मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून बनाकर किसानों का गला काटने और पेट पर लात मारने का जो काम किया है. उस कानून को वापस मोदी सरकार को लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर मोदी ने हठधर्मिता पकड़ रखी है. देश के 10 उद्योग घरानों को मालामाल करने का काम किया जा रहा है. इसके तहत मोदी ने केंद्र सरकार को पॉलिसी बना कर दी है. उस पोलो सीखो लागू करने का काम किया जा रहा है, यह चलने वाला नहीं है. 2024 में होने वाले चुनाव में पूरे देश की जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी.

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर डूडी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि जिस तरीके से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ी है. यह षड्यंत्र के तहत लूटने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम गधे और यहां पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाकर देश का खजाना भरने का काम नहीं किया जा रहा, बल्कि भारतीय जनता पार्टी और उनके लोगों की जेबें भरने का काम कर रहे हैं. देश के 10 उद्योग घरानों को मालामाल करने का काम कर रहे हैं. देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी. किसान सड़कों पर है. मजदूर को काम नहीं है, युवा बेरोजगार घूम रहा है. मोदी ने एक भी वादा जनता से किया हुआ पूरा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details