राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Barmer: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने बताया आखिर क्यों नही हो पा रही पाक जेल से गेमराराम की रिहाई! - Gameraram in Pakistan

आखिर पाकिस्तानी जेल (Imprisonment In Pakistan) में बंद गेमराराम की रिहाई (Gameraram in Pakistan) क्यों नहीं हो पा रही है इस बात को लेकर जब तब सवाल उठते रहे हैं. वो किस जेल में बंद है अब तक इसे लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कुछ ऐसा कहा है जो रिहाई को लेकर फंसे पेंच की ओर इशारा करता है.

Barmer
सांसद ने बताया गेमराराम की रिहाई का पेंच

By

Published : Oct 30, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 9:53 AM IST

बाड़मेर: गेमाराराम पिछले साल 5 नवंबर को बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था. तभी से वो सीमा पार जेल में कैद है. कहां है, किस हाल में है इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं पता चल सका. वहीं अब कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने एक खुलासा किया है. खुलासे से एक तस्वीर उभरती है जो सिंह के अनुसार कारण है गेमराराम की कैद में बने रहने का. उन्होंने कहा है कि पीड़ित कराची जेल में है और कोर्ट की तय सजा काट रहा है.

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में थे. इस दौरान मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा- पिछले लंबे समय से लगातार मैं गेमराराम की रिहाई को लेकर पाकिस्तान कि विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं. पहले यह बताया गया था कि गेमराराम किसी और जेल में सजा काट रहा है, लेकिन अब कागजात मुझे मिल गए हैं. जिसके बाद मैं दोनों सरकारों से लगातार बातचीत कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि, जनवरी में होने वाली बैठक में गेमराराम रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह गेमराराम के नाम पर कोई पहली बार बयान नहीं दे रहे हैं बल्कि इससे पहले भी वो वतन वापसी की उम्मीद बंधाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पाक जेल में बंद गेमराराम की रिहाई की बढ़ी उम्मीद...मानवेंद्र बोले- जल्द होगी वतन वापसी

गेमराराम की रिहाई को लेकर बार-बार आवाजें उठती रही हैं. इस मामले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से लेकर हनुमान बेनीवाल सहित अन्य मंत्री भी लगातार रिहाई की मांग करते रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान किसी भी तरीके से रिहाई को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. पिछले लंबे समय से गेमराराम के बूढ़े मां बाप लागतार प्रशासन से लेकर नेताओं से अपने बेटे की रिहाई की मांग कर रहे हैं. हाल ही में उसने एक खत भी भेजा था जिसमें अपनी मजबूरी बयां की थी.

पढ़ें- बाड़मेर: पाक जेल में बंद गेमराराम की बूढ़ी मां ने जारी किया वीडियो, बताया- गांव से कर दिया है बेदखल...सरकार से लगाई न्याय की गुहार

परिवार वाले कई बार लगा चुके हैं गुहार

गेमराराम (Gameraram Imprisoned) को लेकर परिवार के लोग कई बार प्रशासन से लेकर नेताओं और मंत्रियों (Ministers) से मुलाकात कर चुके हैं. अपने बेटे की रिहाई के लिए लगातार परिवार चक्कर लगाता रहा है.

पाकिस्तान बना रिहाई में रोड़ा

प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी बात नहीं बन रही है. प्रशासनिक अमला कहता है कि इसमें सबसे बड़ा रोड़ा खुद पड़ोसी मुल्क है. पाकिस्तान गेमराराम को रिहा करने के लिए तैयार नहीं है जिसके चलते रिहाई अटकी हुई है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details