अजमेर. कोरोना संक्रमण महामारी में सेवा देने वाले शिक्षकों को पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा धन्यवाद पत्र भेजा जा रहा है. देवनानी ने कहा कि अपने कार्यों से अलग दिशा में जाकर शिक्षकों द्वारा कार्य किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर और प्रशासन द्वारा उन्हें अलग-अलग ड्यूटी पर तैनात किया गया था, इसलिए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 450 शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से अभिनंदन पत्र भेजा गया है.
देवनानी ने कहा कि शिक्षकों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य किया है. हालांकि डॉक्टर, पुलिस के जवान और अधिकारियों ने भी इस महामारी के बीच मुस्तैदी के साथ कार्य किया है, लेकिन शिक्षकों को ऐसी ड्यूटी पर तैनात किया गया था, जिसमें जान का भी खतरा था और कई शिक्षकों को कोविड-19 के सर्वे में रेलवे स्टेशन में अलग-अलग क्षेत्रों में महामारी के बीच ड्यूटी पर तैनात किया गया था. ऐसे शिक्षकों को पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा सम्मान पत्र भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-जयपुर बम धमाका मामला: जिंदा मिले बम के मामले में CMM कोर्ट में आरोप पत्र पेश