राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की नाकामियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच : अनिता भदेल - Ajmer Municipal Corporation Election 2021

पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग करते हुए टिकटों का वितरण किया है. टिकट वितरण में सभी समाजों को साधने की कोशिश की है.

अजमेर नगर निगम चुनाव 2021,  अजमेर नगर निगम चुनाव अनिता भदेल,  Ajmer Municipal Corporation Election Anita Bhadel,  Ajmer Municipal Corporation Election 2021,  Ajmer Municipal Election 2021
नगर निगम चुनाव अजमेर में सक्रिय अनिता भदेल

By

Published : Jan 15, 2021, 10:49 PM IST

अजमेर.पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग करते हुए टिकटों का वितरण किया है. टिकट वितरण में सभी समाजों को साधने की कोशिश की है. भदेल ने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दो वर्षों तक कुर्सी बचाने में लगे रहे और उन्होंने विकास की दौड़ में राजस्थान को पीछे धकेल दिया.

कांग्रेस की नाकामियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच : अनिता भदेल

पूर्व मंत्री अनिता भदेल शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा की पत्नी ब्रजलता का नामांकन दाखिल करवाने के दौरान उनके साथ थीं. पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची को भी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपने के दौरान भी मौजूद रहीं. भदेल अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों की हौसलाअफजाई करते हुए नजर आई. शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा और अनिता भदेल के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है. विधायक के चुनाव में प्रियशील हाड़ा हमेशा पार्टी से अजमेर दक्षिण से टिकट मांगते रहे. भदेल और हाड़ा के बीच दूरी का कारण भी यही है. लेकिन इस बार दोनों साथ दिखे बल्कि शहर अध्यक्ष हाड़ा की पत्नी ब्रजलता हाड़ा का नामांकन दाखिल करने के दौरान भी भदेल साथ थीं.

पढ़ें- राजस्थान में कुटीर उद्योग की तरह फल फूल रहा मिलावटी और जहरीली शराब का धंधा: राजेन्द्र राठौड़

बातचीत में भदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जनता कांग्रेस के शासन से त्रस्त है निश्चित रूप से नगर निगम में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए विकास की योजनाओं को ठप कर दिया. व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं बन्द कर दी. भाजपा इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details