अजमेर.देशभर में कोरोना वायरस का खौफ लगातार जारी है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक होने की बेहद जरूरत है. बार-बार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतने की बात कही जा रही है. वहीं दक्षिण क्षेत्र की विधायक पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कोरोना वायरस को लेकर थानों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.
अनिता भदेल ने बताया कि उनकी मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि थानों में भी लगातार परिवादीयों का आना जारी रहता है. परिवादी को भी मास्क दिए जाए और उनको भी सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाए, जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं हो.
भदेल ने कहा कि अब तक लोग इस वायरस को लेकर गंभीर नहीं है. बाजारों में अभी भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कई दुकान अब तक खुली है, लोगों को इस वायरस के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर निकलना बी बंद करना पड़ेगा. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया गया है, जिसमें 20 सभी को भागीदारी निभानी होगी.