अजमेर. गोल्ड मेडलिस्ट किशोरी का बाल विवाह करवाने की बात बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के सामने आने के बाद अब राजनीति गरमाती जा रही है. पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. साथ ही किशोरी का बाल विवाह रुकवाकर उसे राहत देने की मांग की है.
गोल्ड मेडलिस्ट किशोरी का बाल विवाह रुकवाने की मांग भरतपुर में मंगलवार को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जनसुनवाई की थी. जिसमें एक गोल्ड मेडलिस्ट किशोरी ने परिजन द्वारा बाल विवाह करवाने की शिकायत दी थी और उनसे जंग लड़ने की बात बेनीवाल को बताई थी. जिसके बाद बेनीवाल ने बाल विवाह रुकवाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे.
इस मामले में अजमेर दक्षिण की विधायक व पूर्व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं कच्ची उम्र की बालिकाओं का जबरन विवाह करवाया जा रहा है, जो कि समाज के लिए घातक है. इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए और वसुंधरा राजे की सरकार की तरह कोई योजना चलाकर बाल विवाह के संबंध में शिकायतें लेनी चाहिए. जिससे कि कच्ची उम्र में विवाह नहीं हो.
पढ़ें :गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार
उन्होंने मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री से भरतपुर के मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र कदम उठाने और गोल्ड मेडलिस्ट किशोरी को राहत प्रदान करने की मांग की है.